हिन्दी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई
जजावर, सरकारी मिडिल स्कूल ताकला में हिन्दी भाषा दिवस के अवसर पर सबसे ज्यादा लोगों द्वारा बोली जाने वाली हिंदी भाषा का महत्व, राजभाषा के रूप में हिन्दी भाषा का औचित्य पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी भाषा दिवस मनाया। साथ ही श्रुति लेखन, स्मृति लेखन व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रुति लेखन प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी सिंह, द्वितीय मुनेश सैनी, तृतीय ऋतिका बैरवां, स्मृति लेखन में प्रथम बबली बैरवां, द्वितीय लाली बैरवां, तृतीय शिवानी हाड़ा,गायन में प्रथम साक्षी सिंह, द्वितीय दिव्यांशी हाड़ा व तृतीय स्थान पर ज्योति बंजारा का रहा। विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।