नई दिल्ली, नागरिक उड्डयन मंत्रालय गो फर्स्ट की उड़ानें रद होने से प्रभावित होने वाले मार्गों के विकल्पों पर विचार कर रहा है। इसे लेकर विश्लेषण किया जा रहा है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
तीन मई से ग्राउंडेड है गो फर्स्ट
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि गो फर्स्ट मामले के कारण स्थिति बिगड़ी है और गो फर्स्ट की उड़ान वाले मार्गों पर भारी मांग है। दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही गो फर्स्ट तीन मई से उड़ान नहीं भर रही है।
नागर विमानन मंत्री ने एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में कहा, ''हमने अन्य एयरलाइनों को अतिरिक्त मार्ग दिए हैं। मैंने पिछले कुछ दिनों में एक समूह बनाया है और हम उन बहुत से मार्गों का विश्लेषण कर रहे हैं जो इस असामान्य घटना (गो फर्स्ट संकट) से प्रभावित हुए हैं।''
गो फर्स्ट संकट पर मंत्रालय की नजर
कुछ रूटों पर अत्यधिक हवाई किराये से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइंस से बात करेंगे कि किराये एक निश्चित सीमा के भीतर हों।