जनरल टिकटों से 13.03 करोड़ एवं आरक्षित टिकटों से 35.53 करोड़ की आय
कोटा। मण्डल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी के कुशल मार्गदर्शन, वाणिज्य एवं परिचालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में अधिकारियों व पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करने के परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2024-25 के अगस्त माह में मण्डल को कुल रुपये 120.53 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। इस वित्तीय वर्ष के अगस्त में आय 25.49 लाख बुक किये गए यात्रियों से रुपये 48.55 करोड़(जनरल टिकटों से 13.03 करोड़ एवं आरक्षित टिकटों से 35.53 करोड़), अन्य कोचिंग से रुपये 2.65 करोड़, माल परिवहन से रुपये 66.84 करोड़, विविध आय रुपये 2.49 करोड़ शामिल है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने कहा कि हम टीम भावना से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कोटा मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है।