नयापुरा थाना पुलिस ने ऑटो में सवार महिला के पर्स व मोबाईल को छीनने की घटना करने वाले इनामी अपराधी देवेंद्र मेघवाल उर्फ देवा (19) पुत्र भेरूलाल निवासी सांगोद कुम्हाडा का मोहल्ला हाल जयश्री विहार कैथून रॉड उद्योगनगर को गिरफ्तार किया है। 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

नयापुरा थानाधिकारी लक्ष्मीचंद वर्मा के अनुसार 29 अगस्त 2024 को फरियादी श्रीमति शिल्पी शर्मा ने की ओर से थेने में रुइपोर्ट दी गई थी। उन्होंने बताया कि वह अपने स्कूल से घर सब्जीमंण्डी से नयापुरा ऑटो रिक्शा में आ रही थी। समय लगभग 1.15 पीएम के बीच लक्खीबुर्ज पार करके नयापुरा की ओर जाते समय स्पलेण्डर बाईक पर सवार दो लडको ने उनके पीले रंग का मिडिल साईज पर्स छीनकर तालाब की पाल की तरफ फरार हो गये। पर्स के अन्दर सेमसंग मोबाईल, रुपये और स्कूल आलमारी की चाबिया व अन्य दस्तावेज थे। इत्यादि रिपोर्ट पर थाना पर प्ररकण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। घटना की गंम्भीरता को देखते हुये थाना हाजा से टीम का गठन किया जाकर अज्ञात बदमाशान की तलाश पतारसी की गई। तकनीकी के माध्यम से फरियादिया के छीने हुये बैग में रखे हुये मोबाईल के सबंध में रिकॉर्ड प्राप्त किया गया जिसके आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी देवेन्द्र मेघवाल उर्फ देवा के रुप में जानकारी प्राप्त हुई जिसे आज दिनांक 13-09-224 को नाकाबंदी के दौरान मोटरसाईकिल नम्बर RJ20BH0256 सहित गिरफ्तार किया गया जिसको बापर्दा रखा गया है। देवेन्द्र उर्फ देवा के साथ वारदात करने वाली उसके साथी के बारे में अनुसंधान जारी है। आरोपियो द्वारा लूटा गया पर्स व मोबाईल बरामद किया जावेगा।