भारतीय किसान संघ के प्रान्त अध्यक्ष शंकरलाल नागर और महामंत्री अम्वालाल शर्मा ने अपनी 21 सदस्यीय त्रिवार्षिक कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिसमें कोटा के आशीष मेहता को फिर से प्रान्त प्रचार प्रमुख नियुक्त किया गया है। साथ ही, कोटा की रजनी धाकड़ को प्रान्त की महिला प्रमुख बनाया गया है। कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष प्रकाश मेहता, कार्यालय मंत्री नटवर कलाल, उपाध्यक्ष रणछोड़ पाटीदार, सोहन माली, विक्रम सिरोया, मंत्री जगदीश खाती, ओमप्रकाश आमेटा, राजेश शर्मा, युवा प्रमुख कालूराम कुमावत, जैविक प्रमुख गोपाल खटकड़, डेयरी प्रमुख किशन पाटीदार, विपणन प्रमुख घनश्याम मीणा, विधि प्रमुख भागूलाल गुर्जर, बीज प्रमुख डॉ. कपिल आमेटा, राजस्व प्रमुख दिनेश पाटीदार, सहकारिता प्रमुख फूलचंद पारगी, संगठन मंत्री परमानन्द को बनाया गया है।