कोटा के दादाबाड़ी इलाके में स्थित एक कोचिंग संस्थान में स्टाफ से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं दी गई है।

मामले के अनुसार- वीडियो में कुछ लोग एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है। वीडियो में युवती भी स्टाफ पर अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप लगाती नजर दिख रही है। मामले के अनुसार छात्रा निजी कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसने आरोप लगाया कि उसके साथ कोचिंग का स्टाफ गौरव अभद्र व्यवहार करता था और गलत नजर रखता था। उसने घरवालों से भी शिकायत की। जिसके बाद घरवाले और कुछ परिचित चार-पांच दिन पहले कोचिंग पहुंचे और युवक के साथ मारपीट की।

कोचिंग डायरेक्टर शुभा त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें मामले में कोई जानकारी नहीं है। युवती ने भी शिकायत नहीं की। तीन-चार दिन पहले कुछ लोग आए थे और स्टाफ के साथ मारपीट की। हमसे किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की। उसके बाद न तो लड़की या उसके घरवाले या स्टाफ कोई भी वापस नहीं आया।