आज ग्राम दुगारी में श्री तेजाजी महाराज का मेला झंडी पूजन के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर दुगारी ठिकाना की प्रथम झंडी चढ़ाई गई, और फिर तेजाजी महाराज के मंदिर में ग्रामीणों द्वारा झंडा चढ़ाया गया। जुलूस के रूप में देवरा के बालाजी के पास से मैन बाजार, कांसा पाडा होते हुए तेजाजी महाराज के प्रांगण में गाजे-बाजे के साथ पहुंचा।
सरपंच और मेला अध्यक्ष राम लाल खींची ने बताया कि मेले की शुरुआत झंडी चढ़ाकर की गई। इस वर्ष के मेले में 15/09/2024 से 18/09/2024 तक राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 17/09/2024 को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और 18/09/2024 को भजन संध्या के साथ इनाम वितरण के साथ मेला समापन होगा।
तेजाजी महाराज की कर्मभूमि दुगारी में आयोजित इस छः दिवसीय मेले का उद्घाटन सरपंच राम लाल खींची ने फीता काटकर किया।