बून्दी
पहली बार रक्तदान शिविर लगने पर गांव वालों में छाई खुशी की लहर
====================
रक्तदान महादान को सबसे बड़ा दान मानते हुये सीताराम मीणा व रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर (सांवलपुरा) की पहल पर बीजलबा ग्राम वासियों के सहयोग से तेजा दशमी के मेले के अवसर पर 13 सितंबर 2024 को पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें बहुत से लोगों ने पहली बार रक्तदान किया और रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्तदान शिविर में पति पत्नी सीताराम मीणा व अनिता मीणा ने एक साथ रक्तदान किया और महिलाओं और नवयुवको ने पहली बार बढ़ चढ़कर भाग लिया।
*ग्रामवासियों का रहा सहयोग*
इस अवसर पर बड़े बुजुर्गों व गांव वासियों ने तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना की और रक्तदान शिविर की शुरुआत करके रक्तवीरों को मोटिवेट कर रक्तदान करवाया। और रेगुलर रक्तदान करने की अपील की ताकि ब्लड बैंक में हो रही ब्लड की कमी को पूरा किया जा सके इससे इमरजेंसी मरीज जैसे एक्सीडेंट मरिज, थैलेसीमिया मरीज,डायलिसिस मरीज,डिलीवरी आदि इमरजेंसी के समय पर मरीज को रक्त मिल सके।
*रक्तदान करने में इन्होंने लिया भाग*
================
सीताराम मीणा,अनिता मीणा,रानी बाई मीणा, मनीषा मीणा,बन्टी मीणा ,बुद्धि प्रकाश, राधेश्याम, सुगन चंद मीणा, रमेश चंद मीणा, राजेश मीणा, धनराज, प्रधान मीणा, बाबूलाल मीणा, अभिषेक, मनीष मीणा, धीरज मीणा, कन्हैयालाल अध्यापक, धर्मराज मीणा, रामसहाय मीणा,धनराज प्रतिहार,कोमल नागर, आत्माराम, रघुवीर मीणा, मनराज मीणा, आशाराम मीणा, परसराम मीणा, रामकेश मीणा, राजेश मीणा, अनिल धाकड़, शंकर धाकड़, रामदयाल मीणा, धर्मेश मीणा, मनराज मीणा, राजेश योगी, बलराम गुर्जर,आशाराम मीणा, भारत राज मीणा,बिन्टू मीणा, आकाश मीणा, बनवारी गुर्जर, गीताराम गुर्जर,गल्लू गुर्जर, कन्हैयालाल मीणा, रमेश मीणा, सद्दाम हुसैन, जगदीश मीणा, लोकेश कुमार मीणा, विजय कुमार मीणा,नरेश मीणा, रामराज जाट, उम्मेद धाकड़, बलराम नागर, दिनेश नागर, शानू शर्मा ने किया रक्तदान।
*इन्होंने किया रक्तवीरों का धन्यवाद*
=================
रक्तदान शिविर समाप्ति पर कैंप ऑर्गेनाइजर सीताराम मीणा व रामलक्ष्मण मीणा नर्सिंग ऑफिसर ने सभी रक्तवीरो को धन्यवाद देते हुए बताया कि प्रत्येक नौजवान को एक वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान करना चाहिए जिससे स्वयं की जिंदगी के साथ-साथ दूसरे की जिंदगी को भी बचाने का मौका मिलता है।
*इन्होंने किया रक्त संग्रहण*
=============
डॉ. गजेंद्र व्यास, टेक्निकल सुपरवाइजर पूर्णानंद चित्तौड़ा, कैलाश चंद वर्मा नर्सिंग ऑफिसर, नरेश नागर लैब टेक्नीशियन, ऋतुराज सिंह लैब टेक्नीशियन, निषाद गौतम फोर्थ क्लास, सुजीत कुमार एंबुलेंस ड्राइवर ने रक्त संग्रहण करने में अपनी अहम भूमिका निभाई।