हरियाणा में रोहतक के महम में बीते गुरुवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को जान से मारने का प्रयास किया गया। वह सिरसा से भाजपा उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा का नामांकन भरवाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरा उनकी गाड़ी के पीछे एक केंटर लग गया।राज्यसभा सांसद के गनमैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि केंटर ड्राइवर ने रामचंद्र जांगड़ा की गाड़ी को टक्कर मारने की नीयत से उनके घर तक उसका पीछा किया। सांसद के ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी दौड़ाकर अपनी जान बचाई। जब सांसद को घर छोड़ने के बाद आरोपी केंटर का पीछा किया गया तो वह भाग गया। महम थाने में पुलिस ने इस वारदात को लेकर केस दर्ज कर लिया है। सांसद रामचंद्र जांगड़ा महम के रहने वाले हैं। उनके गनमैन हरदीप सिंह ने महम थाने में दी शिकायत में बताया कि 12 सितंबर को रामचंद्र जांगड़ा सिरसा में भाजपा उम्मीदवार का नामांकन पत्र दाखिल करवाकर रात को करीब 8 बजे पुराना बस अड्डा महम पहुंचे। वहां जाम लगा हुआ था।गनमैन ने बताया कि जब वह सांसद की गाड़ी से उतर कर जाम खुलवाने के लिए गया तो वहां एक केंटर सड़क के बीच में खड़ा था। गनमैन ने बताया कि उसका ड्राइवर बदतमीजी से बातें करने लगा। गनमैन हरदीप का कहना है कि ड्राइवर उन्हें धमकी दे रहा था कि ज्यादा बकवास की तो केंटर ऊपर चढ़ा दूंगा। गनमैन ने कहा कि झगड़े की आशंका देख कर उसने कार को साइड में किया और ट्रैफिक जाम साफ करवाया। जब वह राज्यसभा सांसद को घर छोड़ने के लिए गाड़ी लेकर चला तो उनकी गाड़ी केंटर के पास से गुजरी। इस दौरान केंटर ड्राइवर ने गाड़ी की खिड़की को पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद उसने केंटर से गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया।