यूथ कांग्रेस में तीन जिला अध्यक्षों को हटाने के मुद्दे पर भारी विवाद हो गया है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बिना प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी को जानकारी दिए बिना तीन जिला अध्यक्षों को सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पूनिया को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। इस पूरे मामले में गुटबाजी भी खुलकर सामने आ गई है। प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया को नोटिस जारी करते हुए बिना प्रभारी और सह प्रभारी की जानकारी के तीनों जिला अध्यक्षों को हटाने पर सवाल उठाते हुए जवाब मांगा है। आगे से कोई भी आदेश प्रदेश प्रभारी और से प्रभारी के हस्ताक्षर वाले लेटर हेड पर ही जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं। अभिमन्यु पूनिया के अलावा संगठन जीएस अरबाब खान पठान को भी बिना प्रभारी को जानकारी दिए सस्पेंशन सूची को शेयर करने के कारण नोटिस जारी किया गया है। यूथ कांग्रेस के वॉट्सऐप ग्रुप में ही नोटिस जारी कर जवाब तलब करने से विवाद और बढ़ने के आसार हैं। यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और एमएलए अभिमन्यु पूनिया ने 11 सितंबर को तीन जिला अध्यक्षों को हटाया था। सवाई माधोपुर से मोहम्मद इरशाद, राजसमंद से मुकेश नायक और भीलवाड़ा से आशीष चौधरी को जिला अध्यक्ष पद से निष्क्रियता का हवाला देकर हटा दिया था। इस पूरे मामले में प्रदेश अध्यक्ष ने बिना प्रदेश प्रभारी और से प्रभारी की जानकारी के अपने स्तर पर ही सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए थे। इन आदेशों पर प्रदेश प्रभारी और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के दस्तखत नहीं थे। पूनिया ने अपने स्तर पर ही इन तीनों को हटा दिया था।इससे पहले कोई भी आदेश जारी होता था तो उसे पर प्रदेश प्रभारी, संगठन महासचिव और प्रदेश के दो कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के हस्ताक्षर होते थे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सिंगल हस्ताक्षर से ही तीन जिला अध्यक्षों को हटाने के आदेश दिए थे। संगठन में नॉन परफॉर्मर पदाधिकारी हटाए जा रहे हैं,इसे लेकर जुलाई में ही फैसला हुआ था।