अलीगड़. शेषवतार देहलवाल जी केविशाल मेले का आयोजन आज किया जायेगा.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

ग्राम पंचायत सरपंच सरोज मीना ने जानकारी देते हुए बताया की मेले की सभी तैयारियां पूरी हैं कल रात्रि को बाबा के स्थान पर रात्रि जागरण किया गया था. आज दोपहर एक बजे बाबा की देह को गाजे बाजे के साथ लाया जायेगा उसके बाद दो बजे से ताती तोड़ने,और 3 बजे से कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का प्रारम्भ होगा.

रात्रि में विशाल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया हैं जिसमे राजस्थान की प्रशिद्ध कलाकार गौरी नागौरी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देगी.रात्रि को समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना होंगे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी, विजय बेंसला,जिला प्रमुख सरोज बंसल, जयपुर जिला प्रभारी नरेश बंसल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत मेहता,पूर्व प्रधान कैलाश चतुर्वेदी सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भाग लेगे.

100 वर्ष से भी अधिक पुरानी हैं स्थापना. नवाब से जुडी घटना भी हैं दिलचस्प.

रामपुरा के लोगो से मिली जानकारी के अनुसार टोंक नवाब जब छबड़ा युद्ध के लिए अपनी सेना के साथ यहाँ से गुजर रहे थे तो यहां बने कच्चे चबूतरे को देख कर उन्होंने पूछा की यहां किस का स्थान हैं तो लोगो ने बताया की यह हिन्दू देवता का स्थान हैं इस पर उन्होंने कहा की यदि में छबड़ा हासिल कर लूंगा तो इस स्थान को पक्का निर्मित करवा दूंगा. ऐसा कहा जाता हैं की नवाब के छबड़ा पहुंचने से पूर्व एक सफ़ेद घोड़े सवार भाला लिए एक योद्धा द्वारा खाली करवा लिया गया था.

और आसानी से छबड़ा नवाब को मिल गया. नवाब साहब फतह के बाद अपनी की मनौती भूल गए और अपने राजकाज में व्यस्त हीं गए. तब एक रात्रि को उनके शयन कक्ष में हजारों सर्प रेगनें लगे तब उन्होंने देहलवाल जी से माफ़ी मांगी और सर्प गायब हो गये तब नवाब द्वारा चबूतरे का पक्का निर्माण करवाया गया था.

जहरीले जानवर के काटे लोग मात्र देहलवाल जी के नाम का डोरा

(ताती )बांध लेने मात्र से स्वस्थ हो जाते हैं. जिसे आज दशमी के दिन खोला जाता हैं.