कोटा(बीएम राठौर). सांगोद स्थित महाराव भीम सिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय 17वर्षीय छात्र कब्बड्डी प्रतियोगिता 2024-25 के भव्य समापन समारोह हुआ।संयोजक प्रधानाचार्य सौरभ अवस्थी और आयोजन सचिव वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मोहम्मद अशरफ ने बताया सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया और  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व वाइस चेयरमैन जगदीश प्रसाद शर्मा रहे। अध्यक्षता एसीबीईओ के के सक्सेना और पुरुषोत्तम मेघवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि बनवारी लाल गौतम ,विधायक प्रतिनिधि बृजबिहारी गौड़,पार्षद प्रवीण गर्ग,पार्षद महेंद्र प्रजापति,भाजपा महिला मोर्चा देहात अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य बृजबाला शर्मा,भाजपा नगर मंडल उपाध्यक्ष अंजलि चोरसिया,भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल महामंत्री मधुबाला गौतम, भाजपा आईटी सेल संयोजक सांगोद विधानसभा सागर गौतम,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गजानंद गौड़,अशरफ बैग,कीर्तिवधन शर्मा,योगेंद्र नागर पूर्व सरपंच,पार्षद हीरालाल रेगर,पवन लक्ष्कार,अलका गौतम प्रतियोगिता पर्वेशक,मुख्य निर्णायक और चयन कर्ता अनिल यादव,त्रिलोक चंद,पवन कुमार,कैलाश नागर रहे। कब्बड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दीगोद सुल्तानपुर ने प्राप्त किया, वही द्वितीय स्थान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मंडावरा ने प्राप्त किया, वहीं तृतीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजुरी ने प्राप्त किया। इन सभी टीमों को प्रमाण पत्र,प्रतीक चिन्ह और ट्रॉफी से पुरुष्कृत किया। अतिथियों द्वारा वही प्रतियोगिता के सफल आयोजन करवाने वाले और आर्थिक सहयोग करने वाले भामाशाहओ को भी प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। जगदीश शर्मा ने मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कहा कि खेलो से बच्चों का मानसिक, शारीरिक एवं बोद्धिक विकास होता है एवं शरीर स्वस्थ रहता है, स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेलों को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए खूब खेलो, खूब पढ़ो खेलेगा इडिंया, बढ़ेगा इंडिया। वहीं अंत में मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद शर्मा ने जिला स्तरीय कब्बड्डी प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम में अशोक भण्डारी,अजरूद्दीन खान,हेमन्त मेहरा,दिलीप वैष्णव,अनीशा खानम ,प्रदीप मेहता,मनीष बागोरिया ,जुगराज गोचर सहित समस्त विद्यालय स्टाफ और शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम मंच संचालन शिखा शर्मा और नीरज महाराजा ने किया।