सुल्तानपुर. क्षेत्र के श्रीराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमोदा हरिजी में 68 वी जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 19 वर्ष आयु (छात्र वर्ग) समापन हो गया । समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर रहे । इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने कहा की खेलकूद हार जीत का हिस्सा है,हारने वाली टीम को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए।उसको सबक लेना । अध्यक्षता कर रही प्रधानाचार्य ममता चंदोलिया ने बताया कि विपरीत मौसम के बावजूद भी जिले से 33 टीमे इस प्रतियोगिता में भाग लिया। संयोजक चयन समिति निर्णायक मंडल सदस्य वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजेन्द्र मीणा,अजय यादव, हरिप्रकाश मीणा ने बताया कि फाइनल मुकाबला सेंट्रल केरियर सुल्तानपुर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडाना के मध्य खेला गया,जिसमे एक तरफा मुकाबले में सेंट्रल केरियर सुल्तानपुर ने मंडाना को 34 अंको के अंतराल से हराया। तृतीय स्थान के लिए मोरपा व निमोदा उजाड़ के बीच मैच खेला गया,जिसमे निमोदा उजाड़ ने शानदार जीत दर्ज की । जिन्हें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर निमोदा हरिजी सरपंच नंदलाल मीणा, दशरथ चौधरी (सहकारी अध्यक्ष) मुकेश नंदवाना, सहस्त्र नारायण नंदवाना ,बृजराज फागणा, देवलाल गुर्जर, प्रतियोगिता सचिव फुरखान अहमद,लोकेश गोचर और महेश नागर,निर्णायक मंडल शिवराज गोचर,प्रहलाद मीणा,सीताराम मीणा,जगदीश आर्य,तरसेम सरा,सुरेन्द्र मीणा जसवंत मीणा,उदय सिंह ,सेंट्रल केरियर निदेशक फारुख खान,टीम प्रभारी सरफराज आदि मोजूद थे ।