निम्बाहेड़ा

फ़रीद खान

एन. एस. यू. आई. परिवार के पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा आयुक्त के नाम प्राचार्य को सौपा ज्ञापन

एम. ए. व  एम.कॉम. प्रथम वर्ष प्रवेश फार्म की तिथि बढ़ाने कि मांग की

निम्बाहेड़ा।स्तिथ डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एन.एस.यू.आई. परिवार के पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को एम. ए. एवम् एम.कॉम. प्रथम वर्ष प्रवेश फार्म की तिथि बढ़ाने को लेकर गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग करते हुए एन एस यू आई परिवार के पदाधिकारियों ने बताया की उक्त आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर थी, जिसे 7 दिन और बढ़ाये की मांग रखी।

एन. एस. यू. आई. पदाधिकारियों ने बताया की कई छात्र जानकारी और दस्तावेजों के अभाव में प्रवेश फार्म का आवेदन समय रहते नहीं कर पाए, साथ ही प्रतिवर्ष प्रति सीट पर आने वाले आवेदनों के मुकाबले भी इस वर्ष केवल 50 प्रतिशत आवेदन ही प्राप्त हुए है।

इस अवसर पर ज्ञापन के दौरान नवरत्न प्रजापत,सूरज मीणा, राघव लड्ढा,विपिन आंजना,समीर मीणा, रतन रैगर,महिपाल सिंह भाटी,भेरूलाल रैगर, जीवन पुरबिया, रवि मेनारिया, निर्मल गमेती, हेमंत मीणा, सूरज सालवी,बृजेश धाकड़ एवं दिनेश गायरी सहित छात्र–छात्राएं उपस्थित थे।