बूंदी में ऊर्जा राज्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री श्री हीरालाल नागर ने गुरुवार को हिण्डोली क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का दौरा किया। उन्होंने खेतों में जाकर खराब फसलों का निरीक्षण किया और फसल खराबे की गिरदावरी की प्रक्रिया की समीक्षा की।
श्री नागर ने हिण्डोली-नैनवां 148-डी के पास स्थित खेतों में जाकर फसल के नुकसान की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित पटवारियों, कृषि पर्यवेक्षकों और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खेतों में जाकर गिरदावरी की रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि कोई भी काश्तकार मुआवजे से वंचित न रहे और बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर मुआवजे की प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जाए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, तहसीलदार हिण्डोली कमलेश कुमार कुलदीप, नायब तहसीलदार पवन कुमार मूंदडा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।