सभी पात्र दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं - जिला कलक्टर
बूंदी। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने को लेकर गुरूवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में 17-18 वर्ष के पात्र दिव्यांग मतदाताओं को विशेष प्रयास करके लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया जाए। जिन मतदान बूथों पर ऐसे दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है, उन्हें मतदाता जागरूकता के विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पंचायत स्तर के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए व्हीलचेयर खरीदी जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि शत प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाए जाएं। साथ ही उन्हें मतदान का महत्व बताते हुए मतदान के लिए भी प्रेरित किया जाए।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रामराज मीणा, हेमराज मीणा सहित अन्य मौजूद रहे |