ग्राम पंचायत ख्यावदा में विधायक कोष से 14.10 लाख रुपए के होंगे विकास कार्य
बून्दी। ग्राम पंचायत ख्यावदा में आयोजित श्री वीर कल्ला जी महाराज के मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने श्री वीर कल्ला जी महाराज की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की मंगल कामना की।
इस दौरान शर्मा ने अपने संबोधन में कहा ग्राम पंचायत ख्यावदा के लिए 14.10 लाख रुपए के विकास कार्य विधायक कोष स्वीकृत कर किए गये है और जल्द इन विकास कार्यों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इन कार्यो के अंतर्गत विद्यालय में इंटरलॉकिंग कार्य, ख्यावदा पंचायत के ग्राम हनुत्या में श्री देवनारायण जी महाराज के बोरिंग मय मोटर, ग्राम छापरदा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में छत मरम्मत कार्य, ग्राम बिछडी में ग्रेवल सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं। साथ ही शर्मा ने कहा कि पूर्व में स्वीकृत 20 करोड़ की लागत से बनने वाले एनिकट से पंचायत के आस पास आने वाले अनेक गांवों को सिंचाई का लाभ मिलेगा। इस मौके पर शर्मा ने श्री वीर कल्ला जी महाराज के इस मेले को स्थानीय लोक संस्कृति का पर्याय बताया। यहां आयोजनकर्ता मेला समिति व ग्राम पंचायत ख्यावदा के सरपंच साहिबान द्वारा बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा का भव्य स्वागत किया गया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं