विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर हुई बैठक
बून्दी। अखिल भारतीय आदिवासी महिला विकास परिषद बूंदी की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष पार्वती मीणा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने पर चर्चा की गई। इस दौरान आयोजन पर चर्चा करते हुए प्रकृति की रक्षा हेतु पौधरोपण करने आदि कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने अपने-अपने विचार रखें। इस मौके पर संरक्षण राममूर्ति मीणा, जिलाध्यक्ष शिमला मीणा, उपाध्यक्ष शिमला मीणा, उपाध्यक्ष जानकी मीणा, माया मीणा, चंद्रकला मीणा, निर्मला मीणा सहित संगठन की सदस्य मौजूद रही।
विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर हुई बैठक
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_a6ff0e7325fdfcac7f687b3fee64de34.jpg)