श्री वैश्य चित्तौड़ा समाज पंचायत कोटा के तत्वावधान में समाज का एक धार्मिक दल अध्यक्ष पुरूषोत्तम चित्तौड़ा के नेतृत्व में अयोध्या सहित कई जगह की धार्मिक यात्रा पर गुरूवार को श्रीनाथपुरम स्थित चित्तौड़ा भवन से रवाना हुआ। समाज के प्रबुद्धजन ने हरि झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस दौरान भगवान श्रीराम के जयकारें गुंजाएमान रहे। इस धार्मिक यात्रा के दौरान समाज के सभी लोग सर्व प्रथम राम लला के दर्शन करेंगे, अयोध्या में ही रामगढी, सरयू नदी के पवित्र जल से स्नान करेंगे और देश व समाज में सुख समृद्धि की कामना करेंगे। अध्यक्ष पुरुषोत्तम चित्तोडा एवं सचिव सचिंद्र गुप्ता ने बताया कि धार्मिक यात्रा पर धर्म प्रेमी पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा के दौरान अयोध्या के साथ ही वाराणासी, प्रयागराज एवं चित्रकूट का भ्रमण कर वहां के धार्मिक स्थलों पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर धर्मलाभ प्राप्त करेंगे। बस द्वारा यह यात्री भजन गाते, धार्मिक प्रवचन और दर्शन का लाभ प्राप्त करते हुए यात्रा को पूर्ण करेंगे। सभी धार्मिक यात्रा पर जाने वाले यात्री 17 सितम्बर को वापस कोटा पहुंचेंगे। इस यात्रा पर जाने वालों में कोषाध्यक्ष नरेंद्र चित्तौड़ा, शिव प्रसाद चित्तौड़ा, जगदीश चित्तौड़ा, रमेश पंसारी, अभिषेक चित्तौड़ा, अर्जुन चित्तौड़ा, ब्रह्मानंद, महेन्द्र चित्तौड़ा व महिला- पुरुष धार्मिक यात्रा पर रवाना हुए। इस दौरान यात्रियों का समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और भगवान के जयघोष लगाकर उन्हें रवाना किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनिल मुकादम, डॉ एस.पी. चित्तौड़ा, ताराचंद चित्तौड़ा, ललित चित्तौड़ा, रितेश चित्तौड़ा, जयेश चित्तौड़ा, मनीष चित्तौड़ा, आलोक, विरेंद्र, शुभम, रमेश, नमिता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।