बूंदी। डोल ग्यारस के अवसर पर ढोला की झोपडिया में 1 दिवसीय वीर तेजाजी महाराज के मेले का बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। ग्राम पंचायत कालपुरिया के ग्राम ढोला की झोपडिया में आयोजित श्री वीर तेजाजी महाराज के मेले में बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने श्री वीर तेजाजी जी महाराज की पूजा अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली की मंगल कामना की। ग्राम पंचायत कालपुरिया के सरपंच द्वारा बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा का भव्य स्वागत किया गया।
शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेला हिन्दू सांस्कृति का प्रतीक है और सभी लोगों में एक दूसरे के प्रति भाईचारे की भावना बढती है। साथ ही इस अवसर बूंदी हरिमोहन शर्मा ने विधायक कोष व पंचायत समिति, बूंदी द्वारा करवाये जाने वाले 13.50 लाख रूपये के विकास कार्यों की घोषणा की। इस अवसर पर सरपंच भगवान सिह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकरण मीणा, प्रधान प्रतिनिधि सत्यनारायण मीणा, राधेश्याम, मलुक सिन्धु, गुरूदेव सिह, अन्नदी लाल, अलगोजा टीम साकडदा और ग्रामवासी सम्मिलित रहे।