हर साल की भांति इस साल भी गणगौरी बाजार में मुख्य प्राचीन श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर पर विशाल मेले का आयोजन हो रहा है।निवाई में श्री वीर तेजाजी मेला 13 सितंबर से शुरू होगा, जो 15 सितंबर तक चलेगा। 13 सितंबर को होने वाले आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसके लिए मंदिर कमेटी की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। गुरुवार शाम को भव्य लवाजमे के साथ वीर तेजाजी महाराज की ध्वज बिंदोरी यात्रा निकाली जाएगी। और रात्रि में जागरण होगा आयोजन,ध्वज यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। साथ ही जगह-जगह यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। इस दौरान सुरेश प्रजापत,रमेश खंडेलवाल, छोटू वैष्णव, श्याम खंडेलवाल,पारस सैनी,कालू पंडा,आशु स्वामी,अमन स्वामी,पवन सैनी, पूरण सैनी, सुशील स्वामी,अजय प्रजापत, हनुमान सैन,सीताराम परिड्वाल,रमेश सैनी, मौजूद रहे।