जल भराव से परेशान जनता ने किया विरोध प्रदर्शन दिया ज्ञापन 

नैनवा जनता ने बस्तियों में जल भराव की समस्या से परेशान होकर उपखंड अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर बस्तियों से जल निकासी की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनू सैनी ने बताया कि वार्ड नंबर 15 धोलाई,तहसील कार्यालय के पीछे बस्ती में बरसात के कारण जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। घरों में पानी भर गया है।जिससे वहां पर निवास करने वाले व्यक्तियों का जीना मुश्किल हो गया है।घरों में पानी आने से घरों में रखे सामान पूरी तरह से खराब हो गए ।आने-जाने के रास्ते भी बंद हो गए । बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। यदि जल्द से जल्द पानी की निकासी नहीं की जाती है। तो कभी भी कोई भी बड़ी अनहोनी घटना हो सकती है। इसके बारे में पहले भी कई बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत करवा दिया। लेकिन वहां पर कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। इसलिए राय सागर तालाब के पानी की निकासी जल्द से जल्द करवाई जावे। ताकि आमजन को राहत मिल सके। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में जरीना नूर बानो, राम प्रकाश गौराबाई ,बर्दी लाल पवन निर्मला सैनी, रेखा रजनी पूजा प्रिया कौशल्या गरिमा दुर्गेश सेन सत्यनारायण सहित अन्य वार्ड वासी उपस्थित रहे।