आमली झाड़ कल्ला जी महाराज स्थान पर आयोजित एक दिवसीय नवमी पर लगने वाले वार्षिक मेले में सैकडों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं का सुबह से ही आना चालू हो गया था, दुर-दराज से पहुंचे श्रद्धालु-भक्तगणों ने धाम पर पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली के लिए कामनाएं की। इस दौरान कल्लाजी धाम को दुल्हन की तरह आर्कषक रंग-बिरंगी लाईटों व फुल-मालाओं से सजाया गया। वहीं कल्लाजीराठौड की प्रतिमा का आर्कषण श्रृंगार किया गया। ग्रामीणों ने बताया की मेले की पूर्व संध्या पर रात्रि जागरण हुआ,जिस में सभी कलाकारों ने अपनी अपनी कला प्रस्तुत की, किसी ने अलगोजे की धुन पर तेजाजी गायन किया तो किसी ने घोडी नृत्य करवाया। सुबह से ही दर्शनार्थ श्रद्धालुओ का रेला लगा रहा। वहीं सर्पदंश व जहरीले कीड़े के दश से पीड़ित लोगों की व जानवरो की डस्सीया दोपहर 1 बजे से काटी गई। जिस में कुल एक दर्जन डस्सिया काटी गई। इस मोके पर ग्रामीणों ने भजन गाकर कल्लाजी महाराज का गुणगान किया। इस अवसर पर यहां दुर दूर से दुकानदार भी आये, दुकानदारो ने अपनी अपनी दुकानें लगा कर मेले की शोभा बड़ाई। ग्रामवासियो व क्षेत्र के कहीं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं