घूमधाम से शोभायात्रा निकालकर विसर्जित किए गणपति

- रास्ते में जगह-जगह किया शोभायात्रा का स्वागत, पुष्प-वर्षा की

आबूरोड (सिरोही)। शिवसेना की आबूरोड इकाई की ओर से ढोल-धमाकों के साथ गुरुवार को शोभायात्रा निकाल कर गणेश चतुर्थी के दिन स्थापित गणपति की मूर्तियों का विधि-विधान के साथ विसर्जन किया। रास्ते में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया और कई जगह पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया गया। शहर के कहार मोहल्ले में मोहल्लेवासियों ने शिवसेना के नगर प्रमुख लालाराम खारवाल व नरेश लोधी का साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही नगर प्रमुख लालाराम खारवाल व नरेश लोधी ने कहार मोहल्ले के अध्यक्ष ज्ञानुभाई व उपाध्यक्ष अर्जुनभाई को साफा बंधवाकर सम्मानित किया। शहर के विभिन्न गणपति मंडलों की ओर से भी शिवसेना के नगर प्रमुख खारवाल का स्वागत किया गया। शोभायात्रा व विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने गणपति बाबा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आना... सरीखे नारों से वातावरण को गूंजा दिया। 

आजाद मैदान से निकाली गई शोभायात्रा आनन्देश्वर महादेव मंदिर, गांधी पार्क, जगदीश चौराहा, हरियाणा चौराहा, पारसी चाल, सब्जी मंडी, कैलाश मेडिकल व केन्द्रीय बस स्टैण्ड के पास अम्बाजी मंदिर होते हुए विसर्जन स्थल पर पहुंची। करीब सौ से सवा सौ मूर्तियां ढोल-धमाकों के साथ व जयकारों की गूंज के बीच विसर्जित की गई।

............................................