कोटा. कनवास क्षेत्र के धुलेट कस्बे में राधाष्ठमी से भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। भागवत कथा सात दिन तक चलेगी। कथा के प्रथम दिन कस्बे के सहकारी समिति अध्यक्ष घनश्याम नागर ने श्रीमद्भागवत को माथे पर धारण कर तथा कलश यात्रा के साथ सामुदायिक भवन द्वितीय मे स्तिथ कथा पांडाल में गाजे बाजे के साथ पहुँचे। कलश यात्रा में ग्रामवासियों ने लच्छमीनाथ मंदीर को फूल पत्तों से साज सज्जा कर राधै रानी की पूजा-अर्चना कर भाव विभोर करने वाले भजनो से राधे रानी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जल यात्रा मे मोहनलाल श्रृंगी, ईश्वर सेन, दिनेश मेहरा, मदन पंडित,नरोत्तम प्रजापति, भोले शंकर गुप्ता, सत्यनारायण गोचर,धनराज सुमन, रामप्रसाद सुमन, माण्क पंडित,पवन सुमन, पंकज गोचर, सुजल ट्रेलर,सत्य प्रकाश पंडित,सुरेन्द्र वैष्णव, करन सुमन, समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहै।