इजराइल ने बुधवार को गाजा में मौजूद अल-जौनी स्कूल और दो घरों पर हमला किया। इसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक इसमें 19 महिलाएं और 6 बच्चे भी शामिल हैं।रिपोर्ट के मुताबिक यह स्कूल नुसीरत शरणार्थी शिविर में संयुक्त राष्ट्र की आपदा कार्य से जुड़ी संस्था (UNRWA) का था जिसमें फिलिस्तीनी रिफ्यूजी रह रहे थे। इसमें UNRWA के 6 कर्मचारियों की भी मौत हो गई है।संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि स्कूल में जहां शरणार्थी रह रहे थे, उसे निशाना बनाया गया। इसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।गुटेरेस ने कहा कि यह स्कूल 12 हजार से ज्यादा शरणार्थियों का ठिकाना है, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं। इस पर हमला कर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया जा रहा है जिसे अब रोकने की जरूरत है।