नमाना कस्बे में स्थित तेजाजी महाराज का एक दिवसीय मेला शुक्रवार को भरेगा जिसका शुभारंभ नमाना थाना अधिकारी धर्माराम चौधरी फीता काटकर करेंगे, मेला समिति अध्यक्ष हरि सिंह हरण बताया कि सर्पदंश से पीड़ित लोगों की डशिया काटी जाएगी, रात्रि कार्यक्रम में जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चित गोपाल सिंह सोलंकी फूफा जी के नाम से हैं कॉमेडियन भी आएंगे ,