शहर के वार्ड नम्बर 12 में स्थित रैगरों के मोहल्ले में घरेलू गैस सिलेंडर के आग पकडऩे से महिला हाथ झुलुस गए व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पीडित दिनेश रैगर पुत्र मोतीलाल रैगर ने बताया कि गैस सिलेण्डर में गैस लिकेज होने से आग लग गई। उसकी पत्नी सुमन ने आग बुझाने की कोशिश की जिससे उसके हाथ झुलस गए। तुरंत गैस एजेन्सी पर आग लगने की सूचना दी गई। सूचना पर एचपी गैस एजेंसी के कार्मिक हेमराज कुमावत ने मौके पर पहुंचकर अग्नि शमन यंत्र से आग पर काबू पाया। आग लगने से कूलर, फ्रिज, पंखे, बिस्तर सहित घरेलू सामान जलकर खाक हो गए। वहीं कमरे की चार पट्टियां भी तडक़ गई। मकान तंग गली में होने के कारण नगरपालिका अग्निशमन वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाया। पीडि़त ने करीब 5 लाख रुपए का नुकसान होना बताया है।