बूंदी। शहर के पहाडी इलाको मे लगतार बढ रही पेथंर की मूवमेंट के बीच बुधवार शाम को बाईपास नक्शे पर सडक से थोडा पर दो से तीन पेथर की मूवमेट दिखाई दी है। 
जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शीयो ने दो से तीन पेथर की मूवमेट के फोटो अपने कैमरे मे कैद कर लिये। हलांकि रामगढ टाईगर रिजर्व के बफर जोन मे दो पेथंर की मूवमेट पहले से बनी हुई है पर बाईपास के पूराने नक्शे के पहाडी पर बाबा दीवाने शाह की दरगाह पर जाने वाले रास्ते पर पूराने परकोटे पर दो पेथर की मूवमेट पहली बार देखी गई है।