मारुति सुजुकी अपनी अहली इलेक्ट्रिक SUV eVX को जनवरी 2024 में लॉन्च करेगी। इसकी घोषणा मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने मंगलवार को सियाम की बैठक के दौरान कही। मारुति की यह इलेक्ट्रिक कार टाटा की कर्व ईवी और महिंद्रा एंड महिंद्रा की आने वाली एसयूवी ईवी को देगी टक्कर। मारुति सुजुकी इंडिया यूरोप और जापान जैसे बाजारों में ईवी का निर्यात भी करेगी।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अगले साल जनवरी में अपना पहला इलेक्टि्रक वाहन लांच करेगी। यह कार एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर चलेगी और इसमें 60 किलोवाट प्रति घंटे की बैटरी होगी। यह एक मध्यम आकार की एसयूवी होगी, जिसका नाम ईवीएक्स हो सकता है। इस कार की कीमत 15 लाख रुपये से अधिक होगी और यह टाटा की कर्व ईवी और महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाली ईवी को कड़ी टक्कर देगी।
यूरोप-जापान जैसी बाजारों में निर्यात होगी EV
मारुति सुजुकी इंडिया यूरोप और जापान जैसे बाजारों में ईवी का निर्यात भी करेगी। कंपनी ने यहां आयोजित सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के वार्षिक सत्र के मौके पर यह एलान किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि कंपनी ईवी ग्राहकों की चिंताओं को दूर करने के लिए सभी आवश्यक समाधान लेकर आएगी। कंपनी बिक्री के बाद सहायता के लिए अपने नेटवर्क का उपयोग करेगी
जल्द पेश होगी इलेक्ट्रिक कारें
कंपनी ने कहा, ''हम ग्राहकों को एक संपूर्ण ईकोसिस्टम प्रदान करेंगे और रेंज की चिंता और ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी को हल करेंगे।'' पिछले महीने कंपनी ने कहा था कि भारत 2047 तक ''विकसित भारत'' बनने की आकांक्षा रखता है और इसलिए वह अगले कुछ महीनों में इलेक्टि्रक कारों को पेश करेगा।