*17 मीटर ऊंचाई पर देश का पहला और अपनी तरह का तीसरा रोटरी ब्रिज*
भवर मीणा अमीरगढ़
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत सरकार के सहयोग से बनासकांठा जिले के पालनपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 और राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एलसी का निर्माण किया है। 165 पर 89.10 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित "रेलवे ओवरब्रिज" का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन समारोह 12 सितंबर को भाद्रवी पूनम मेला की शुरुआत में विधानसभा अध्यक्ष श्री शंकरभाई चौधरी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री बलवंत सिंह राजपूत और विधायक अनिकेतभाई ठाकर की गरिमामय उपस्थिति रही। पुल को जनता के लिए खोला जाएगा।
17 मीटर की ऊंचाई पर यह देश का पहला और अपनी तरह का तीसरा रोटरी ब्रिज है। यह गुजरात का पहला और तीन पैरों वाला एलिवेटेड पिलर वाला ब्रिज है। ऐसा तीन पैरों वाला एलिवेटेड ब्रिज सबसे पहले चेन्नई में बनाया गया था। इस पुल की खास बात यह है कि पुल में 16000 मीट्रिक टन सीमेंट और 3600 मीट्रिक टन लोहे का इस्तेमाल किया गया है। पालनपुर और आबूरोड की ओर 1700 मीटर लंबी लाइन का निर्माण किया गया है, जबकि पालनपुर और आबूरोड की ओर दो लाइनें बनाई गई हैं और अंबाजी की ओर चार लाइन वाली लाइन का निर्माण किया गया है। इस पुल का निर्माण जीपी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया है.
यह पूरा पुल 79 खंभों पर खड़ा है। जिसमें 84 मी. की परिधि के वृत्त को आत्मबिंदु बनाया गया है। इस पुल में कुल 180 गटर कंक्रीट के बने हैं और 32 गटर स्टील के लगाए गए हैं. पैरापेट वाले इस पुल की ऊंचाई 18 मीटर है. इस ब्रिज पर आबूरोड से अंबाजी जाने वाले वाहन गुजरेंगे और पालनपुर से अंबाजी जाने वाले वाहन गुजरेंगे। पुल के विभिन्न बिंदुओं पर दिशासूचक बोर्ड लगाए गए हैं। पुल के उद्घाटन को लेकर शहरवासियों में उत्सुकता देखी जा रही है और लोग पुल को लाइटों से सजा रहे हैं. इस पुल के शुरू होने से लोगों को आवाजाही में आसानी के साथ ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी.