कोटा. जिला कांग्रेस कमेटी कोटा देहात द्वारा भामाशाह शिक्षक रमेश नागर कुराडिया खुर्द को चौथी बार राज्य स्तरीय शिक्षा भूषण पुरस्कार से सम्मानित होने पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं देहात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह द्वारा स्वागत किया गया। सांगोद क्षेत्र के कुराडिया खुर्द आवास पर पहुंचकर उनको शाल औढ़ाकर कर,माला पहनकर व बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष सिंह ने कहा कि भामाशाह शिक्षक रमेश नागर के चौथी बार राज्य स्तरीय शिक्षा भूषण पुरस्कार से सम्मानित होना हम सब के लिए बहुत बड़े गौरव की बात है। हम सबको इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए सीखना चाहिए, इन्होंने जिस प्रकार शिक्षा क्षेत्र में स्कूलों की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए पूरे जीवन में करोड़ों रुपए का दान किया। बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो सके यह अपने आप में एक बड़ा उदाहरण है और हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व कोटा प्रभारी गिरिराज नागर, ग्राम पंचायत कुराडिया खुर्द सरपंच कपिल नागर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष अंकुश शर्मा, जिला सचिव अफसार प्रधान, पूर्व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सी पी नागर, दिग्विजय सिंह, नगर महासचिव सिद्धार्थ सुवालका, चमन बख्श नौताड़ा, युवा नेता रोहित गौतम, हरीश गूजर, मिर्जा शकील बेग, महमूद भाई आदि कार्यकर्ता साथ रहे।
भानुप्रताप सिंह
अध्यक्ष देहात जिला कांग्रेस कमेटी कोटा