राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है। आज भी 9 जिलों में मौसम केंद्र जयपुर ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच दशकों से सूखे पड़े कई बांध भी लबालब हो गए हैं। ब्यावर जिले के नंदा बांध में भी 25 साल बाद चादर चली तो लोग नाचने-गाने लगे। डैम से पानी छलका तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।वहीं, जयपुर में बुधवार सुबह करीब 9 बजे अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों को राहत मिली है। इधर चंबल नदी में लगातार हो रही पानी की आवक से धौलपुर में नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। सिरोही के शिवगंज में जवाई नदी की रपट पर दो बाइक सवार बह गए। हालांकि, इन्हें सुरक्षित बचा लिया गया।वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने राजस्थान में 15 सितंबर तक मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। राजस्थान में इस मानसून के सीजन में अब तक 59 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है।