रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेंद्र राजोरिया ने आज पेश हुए केंद्रीय बजट पर अपने विचार रखते हुए कहा की केंद्रीय बजट निराशाजनक है। केवल सरकार बचाने की जुगत बैठाई गई है। किसानो की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य, कर्मचारियों की ओ पी एस, युवाओं को नौकरियां देने, महंगाई कम करने पर कोई काम नही दिखा। वहीं पेट्रोल डीजल के दाम कम कर महंगाई से राहत की उम्मीद थी, लेकिन निराशा ही हाथ लगी है। बजट केवल सरकार के सहयोगियों को खुश कर सरकार बचाने की जुगत दिख रहा है। राजस्थान को स्पेशल स्टेटस की आवश्यकता है, क्योंकि प्राकृतिक रूप से राजस्थान को ज्यादा मदद की आवश्यकता थी। डबल इंजन की सरकार से राजस्थान के लोगो को अपेक्षा थी, लेकिन बजट ने राजस्थानियो को निराश किया है। कुछ गिने चुने उद्योगपतियों को कैसे फायदा मिले इसके रास्ते निकाले गए है आमजन को कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है।