खतरनाक अजगर के हमला में स्नेककेचर गोविंद शर्मा घायल, खून से हुए लथपथ
रोकपाइथन प्रजाति के 12 फिट लंबे व 70 किलो वजनी अजगर को पकडते समय हुई घटना
दादाबाड़ी इलाके में निर्माणाधीन गणेश प्रतिमा के स्थान पर अजगर की सुचाना पर आये थे गोविन्द शर्मा
अजगर पर 8-10 लोगो की मदद से पाया काबू, हैंगिंग ब्रिज के नीचे चम्बल किनारे छोड़ा
1 घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का किया गया रेस्क्यू
कोटा के दादाबाड़ी शास्त्री नगर इलाके में मूर्तिकार के पंडाल में देर रात को 12 फीट और करीब 70 किलो वजन का अजगर घुस गया। सूचना मिलने के बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और अजगर का रिस्क करने की कोशिश की। इस दौरान अजगर ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा पर हमला कर दिया। अजगर ने उनके दाएं हाथ को 3 मिनट तक मुंह में पकड़े रखा। हालांकि इस दौरान अन्य लोगों ने अजगर को दूसरी तरफ से भी पकड़ रखा था। जिसके कारण अजगर स्नेक कैचर को पूरी तरह से जकड़ नहीं पाया। वही एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया। लेकिन इस बीच स्नेक कैचर का हाथ अजगर के हमले में पूरी तरह से जख्मी हो गया।