निम्बाहेड़ा

फ़रीद खान

केरियर में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़े- विधायक कृपलानी

विधायक कृपलानी ने किया बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

निम्बाहेड़ा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बाहेड़ा में 17 से 19 आयु वर्ग छात्र एवं छात्रा की 68 वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, जेके सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री एवं जिप सदस्य गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, नगर महामंत्री नीलेश मेहता, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री आशीष टांक मंचासीन रहे।

उद्घाटन समारोह के आरम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया, तत्पश्चात ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीतू गुप्ता एवं विद्यालय उप प्रधानध्यापिक ललिता गाजरे ने अतिथियों का उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी पगड़ी पहना कर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन देते हुए उप प्रधानाध्यापिका ललिता गाजरे ने प्रतियोगिता के सम्बंध में जानकारी दी तथा आयोजन में सहयोग देने वाले भामाशाहों के प्रति आभार व्यक्त किया।

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक कृपलानी ने जिले भर से आये बाल खिलाड़ियों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि आज भारत देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है, देश के छोटे से छोटे गांव में हर खेल से जुड़ी प्रतिभा मौजूद है, बस जरूरत है तो खिलाड़ियों में छिपी हुई प्रतिभा को इच्छा शक्ति के साथ निखारने की। कृपलानी ने कहा कि प्रतियोगिता में अक्सर खेलों की बाते होती है, लेकिन मैं आप को अपने लक्ष्य के प्रति संकल्पित होते देखना चाहता हूं, ताकि जब आप अपने कैरियर में कुछ बनने के लिए आगे बढ़ो तो आपको ज्यादा कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ा।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कृपलानी ने विधिवत रूप से प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की, ततपश्चात कृपलानी सहित अतिथियों ने ध्वज फहराकर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

समारोह को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, जेके सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल ने भी संबोधित किया। संचालन स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल सोमानी ने किया।

इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला मंत्री सुधा सोनी, नगर अध्यक्ष आरती शर्मा, पूर्व पार्षद रेखारानी तिवारी सहित अध्यापक गण, विद्यालय स्टाफ, खिलाड़ी आदि मौजूद रहे। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।