जिला निष्पादन समिति की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में सीईओ ने निर्देश दिए कि विद्युत कनेक्शन से वंचित विद्यालयों में कनेक्शन करवाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि विविध कार्यों को गति प्रदान की जावे, ताकि राज्य स्तर पर जिले की रैंकिंग में सुधार हो। उन्होंने वीरगाथा प्रोजेक्ट 4.0, जनाधार प्रमाणीकरण, शाला दर्पण पोर्टल पर फीडिंग, ज्ञान संपर्क पोर्टल, खेल मैदान, शौचालय और स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।