*लोक संस्कृति के वाहक बने पूर्व कृषि मंत्री सैनी:* 

टोंक(आनंद शर्मा )जिलें के आवां कस्बें के अखनिया तेजाजी महाराज के मंदिर की पूर्णाहुति में सोमवार की रात भजन संध्या का आयोजन हुआ, जो लोक संस्कृति और भक्ति रस से सराबोर रहा। इस संध्या में तेजा गीतों की धुनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। पूर्णाहुति की पूर्व संध्या पर अखनिया तेजाजी महाराज के स्थान पर तेजा गायक दलों ने अपने यादगार प्रस्तुतियों से सैकड़ों श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिससे श्रद्धालु देर रात तक भजनों पर झूमते रहे, और तेजाजी महाराज के जयकारों से आसपास का पूरा क्षेत्र गूंज उठा। मंडल के प्रकाश सैनी ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ प्रभुलाल सैनी रहे। उन्होंने सत्संग प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा "तेजाजी हमारे लोक देवता हैं, सामाजिक समरसता एवं धार्मिक आस्था के प्रतीक हैं। ऐसे आयोजन भाईचारे और अपनत्व को बढ़ाते है और प्राचीन परंपराओं को संजीवनी प्रदान करते हैं।"

 सैनी ने इस अवसर पर लोक उसके सरंक्षण और प्रोत्साहन के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आने कि आह्वान किया। मंडल द्वारा पूर्व मंत्री का राजस्थानी परंपराओं के अनुसार तिलक, माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व सरपंच राधेश्याम चंदेल, सुरेन्द्र सिंह नरुका, वार्ड पंच सोराज, बुद्धिप्रकाश सैनी, हीरा लाल गुर्जर सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।