दौसा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रोड शो दोपहर 2.15 बजे शुरू हुआ। मुख्यमंत्री यहां भाजपा प्रत्याशी और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा के समर्थन में पहुंचे। रोड शो के दौरान किरोड़ी लाल मीणा कार की छत पर डांस करते नजर आए।रोड शो में सीएम के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रत्याशी जगमोहन हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन करते दिखे। भाजपा कार्यकर्ता रोड के दोनों तरफ बीजेपी के झंडे लेकर चले। जमकर नारेबाजी की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर करीब 1:30 बजे दौसा पहुंचे थे। वे सबसे पहले पीलू वाले बालाजी मंदिर पहुंचे। दर्शन के बाद वहीं से ओपन कार में सवार होकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ व उपचुनाव के प्रत्याशी जगमोहन मीणा के साथ रोड शो शुरू किया।दूसरी कार पर किरोड़ी लाल मीणा सवार थे। रोड शो के दौरान किरोड़ी कार की छत पर चढ़कर नाचते भी नजर आए। इसके अलावा उन्होंने लोगों का अभिवादन करते हुए फ्लाइंग किस किया। रोड शो बरकत स्टैच्यू से शुरू होकर लालसोट रोड से गुजरते हुए सब्जी मंडी के सामने से नया कटला व रेलवे स्टेशन के सामने होते हुए गांधी तिराहे पहुंचा। मुख्यमंत्री के रोड शो में बड़ी संख्या में भीड़ पहुंची, जहां जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया।इससे पहले सीएम के हेलिपैड पहुंचने पर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। दौसा विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा। ऐसे में प्रचार अभियान जोरों पर है। कांग्रेस-भाजपा समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं