गणपति महोत्सव व बारावफात पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील

- आबूरोड शहर थाने में थानाधिकारी बंसीलाल की मौजूदगी में हुई सीएलजी सदस्यों की बैठक

आबूरोड (सिरोही)। गणेश चतुर्थी से आरम्भ हुए गणपति महोत्सव व विसर्जन को निकाली जाने वाली विशाल शोभायात्रा तथा बारावफात के पर्व के सिलसिले में सोमवार शाम को आबूरोड शहर थाने में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। सीएलजी बैठक की अध्यक्षता करते हुए आबूरोड तहसीलदार व कार्यकारी मजिस्ट्रेट तथा शहर थानाधिकारी बंसीलाल ने सभी सदस्यों के मार्फत गणपति महोत्सव व बारावफात के त्योहार पर शहर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, ताकि कानून-व्यवस्था में कोई खलल न पड़े। सदस्यों ने बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं का जिक्र कर पुलिस से सम्बंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण का आग्रह किया। बैठक में आबूरोड तहसीलदार व शहर थानाधिकारी के साथ शिवसेना के नगर प्रमुख लालाराम खारवाल, तहसील प्रमुख नरेश लोधी, सागरभाई अग्रवाल, विष्णु मारू, सुनील राज, बसंत प्रजापत, राजू ठेकेदार, तोलाराम मेघवाल समेत कई सदस्य मौजूद रहे। 

..........................................................................................