कोटा. कनवास क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने तथा उपभोक्ताओं को बिजली के बिलों से राहत देने के उद्देश्य से संचालित पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार प्रसार को लेकर  राजस्थान सोलर एसोसिएशन जयपुर ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ शिविर का आयोजन सहायक अभियंता कार्यालय कनवास स्थित चमन चौराहे पर किया गया। आयोजित शिविर में लोगों को रूफटॉप सोलर लगाने की प्रक्रिया की जानकारी के साथ कई चीजों की जानकारी दी गई। शिविर के दौरान संगठन पदाधिकारी ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य घरों में बिजली के बिल को कम करने व बिजली की खपत करने के लिए घरों में सोलर पैनल लगाना है, जिसमें हर महीने 300 यूनिट तक मुक्त बिजली मिलेगी योजना के तहत 1 किलो वाट के कनेक्शन पर 30,000, 2 किलो वाट के कनेक्शन पर 60,000 तथा 3 किलो वाट या इससे अधिक के कनेक्शन पर 78,000 की सब्सिडी मिलेगी। शिविर के दौरान लोगों के रजिस्ट्रेशन करवाने और जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया उनका लोड बढ़वाकर सोलर इंस्टॉल करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। बिजली के बिल कम करने के लिए सोलर लगाने की प्रक्रिया, सब्सिडी का लाभ मिलने की प्रक्रिया, नेट मीटरिंग के द्वारा बिजली के बिल को कम करने की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई। लोगों की जिज्ञासाओं का समाधान करके सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने को लेकर प्रेरित किया गया।