बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की नियुक्ति को आज करीब डेढ़ माह का समय हो चुका हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी नई टीम का गठन नहीं किया हैं। राठौड़ पिछले दो दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात भी की।माना जा रहा है कि राठौड़ की दोनों नेताओं से प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव और उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई हैं। राठौड़ जयपुर लौटकर जल्द ही अपनी नई टीम का एलान कर सकते हैं।प्रदेश में विधानसभा की 6 सीटों पर उप चुनाव हैं। ऐसे राठौड़ की नई टीम विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधते हुए बनेगी। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की नियुक्ति को आज करीब डेढ़ माह का समय हो चुका हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी नई टीम का गठन नहीं किया हैं। राठौड़ पिछले दो दिनों से दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात भी की।माना जा रहा है कि राठौड़ की दोनों नेताओं से प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव और उप चुनाव को लेकर चर्चा हुई हैं। राठौड़ जयपुर लौटकर जल्द ही अपनी नई टीम का एलान कर सकते हैं।प्रदेश में विधानसभा की 6 सीटों पर उप चुनाव हैं। ऐसे राठौड़ की नई टीम विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को साधते हुए बनेगी। प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की नई टीम में मौजूदा कई नेताओ को जगह मिलने की उम्मीद कम हैं। इन नेताओं में प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा और प्रदेश महामंत्रियों में दामोदर अग्रवाल और ओमप्रकाश भड़ाना बाहर हो सकते हैं।चुन्नीलाल गरासिया को पार्टी ने राज्यसभा भेजा है। वहीं, सीआर चौधरी को प्रदेश सरकार ने किसान आयोग का अध्यक्ष बना दिया है। ऐसे में इन दोनों नेताओं की जगह नए चेहरों को मौका मिलना तय माना जा रहा है।वहीं दामोदर अग्रवाल भीलवाड़ा से सांसद बने हैं। वहीं ओमप्रकाश भड़ाना को देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जा चुका है। ऐसे में प्रदेश कार्यकारिणी में इन नेताओं को नए नेताओं से रिप्लेस किया जा सकता हैं।राजस्थान बीजेपी में 13 प्रदेश मंत्रियों में से भी अधिकतर नेताओं की संगठन के पदों से छुट्टी होना तय है। वैसे भी प्रदेश कार्यकारिणी में अधिकतम 5 से 6 प्रदेश मंत्री ही बनाए जाते हैं।