कोटा—बूंदी के लोकप्रिय सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पुन: लोकसभा अध्यक्ष पद पर आसीन होने का संकल्प पूर्ण होने पर अल्कोदिया दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यों का दल 'देव दर्शन' के लिए रवाना हुआ है। कोटा बूंदी सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने बस की विधिवत पूजन किया और हरी झण्डी दिखाकर दल को देव दर्शन के लिए रवाना किया।

इससे पूर्व सरस डेयरी चेयरमैन चैन सिंह राठौड़ का समिति की ओर से परसराम, हेमराज,बजरंग लाल, कन्हैया लाल, नेनी राम, रामेश्वर, नंद सिंह, हरीहरन ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। राठौड़ ने कहा कि कोटा—बूंदी की जनता में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रति स्नेह व सम्मान अपार है,वह सच्चे जन नेता व आदर्श राजनैतिज्ञ है।

समिति अध्यक्ष श्योजी लाल ने बताया कि 51 सदस्य दल 10 दिन की धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुआ है। समिति ने ओम बिरला के पुन लोकसभा अध्यक्ष बनने की कामना की थी और ईश्वर ने उनका मनोरथ पूर्ण किया ऐसे में बुधवार को समिति दल गोवर्धन जी की पावन परिक्रमा के रवाना हुआ इसके बाद सभी सदस्य श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे और अंत में बागेश्वर धाम के दर्शन के बाद पुन: लौटेंगे। सचिव बजरंग लाल ने बताया कि इस दल में समिति अध्यक्ष श्योजी लाल, सचिव बजरंग लाल, संघ संचालक मंडल सदस्य रामेश्वर लोधा, महावीर सिंह, धन्ना लाल प्रजापत, रामस्वरूप मीणा, नेनाराम, व मनीष सुमन सहित कई लोग धार्मिक दल के साथ रवाना हुए है।