महाराजा अग्रसेन की जयंती के मौके पर अग्रवाल समाज की ओर से कईं आयोजन किए जाएंगे। सतयुग के अवतारी कहे जाने वाले और अग्रवाल समाज के आराध्य देव महाराज श्री अग्रसेन जयंती 3 अक्टूबर को है। अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के संरक्षक संजय गोयल ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम किए जाएंगे।

अग्रवाल वैष्णव मोमीयान पंचायत महिला मंडल की ओर से महाराजा श्री अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर 27 सितम्बर से अग्र महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय बृज गोपाल जी के मंदिर रामपुरा में आयोजित महिला मंडल की बैठक में लिया गया। संस्था की अध्यक्ष शिखा मित्तल व सचिव सुनीता गोयल ने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत प्रथम दिन 27 सितम्बर को गर्भवती महिलाओं को गर्भ संस्कार व गोद भराई का कार्यक्रम, 28 सितम्बर को महिलाओं की कुकिंग प्रतियोगिता, 29 सितम्बर को बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता व महिलाओं का गरबा होंगे। वहीं 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर सुबह 9 बजे महाराजा श्री अग्रसेन जी का पूजन व आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। संरक्षिका सावित्री गुप्ता ने बताया कि अग्रसेन जयन्ती पर अपने घरों पर ध्वजा फहराई जाएगी तथा घरों के बाहर दीपक सजाए जाएंगे। 

*एक शाम अग्रसेनजी के नाम, कुलदेवी महालक्ष्मी की पालकी निकलेगी*

महाराजा श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप की महिला अध्यक्ष वर्षा अग्रवाल व सचिव सपना गोयल ने बताया कि 24 सितम्बर को आंगनबाड़ी केंद्र पर पंखे वितरण, 25 को गोशाला में तुला दान, अग्रसेनजी का दुग्धाभिषेक, 27 को बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 28 को महिलाओं की रंगोली व व्यंजन प्रतियोगिता होगी। अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि 29 सितम्बर को गीताभवन में एक शाम अग्रसेन जी के नाम भजन संध्या तथा 3 अक्टूबर को शोभायात्रा के दौरान पालकी में कुलदेवी महालक्ष्मी की सवारी निकलेग। इस दौरान भाग्यशाली विजेताओं को सिक्के बांटें जाएंगे। यहां सारी व्यवस्था मातृशक्ति संभालेगी।

*अग्रज्ञान प्रतियोगिता, विजेताओ को चांदी के सिक्के बांटेंगे*

अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष गौरव बंसल व सचिव मयंक मित्तल ने बताया कि क्लब द्वारा ऑफलाइन व ऑनलाइन अग्रज्ञान प्रतियोगिता रखी गई है। जिसमें विजेताओं को 21 चांदी के सिक्के व 101 महाराजा श्री अग्रसेनजी के चित्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पूर्व संध्या पर

अग्रसेन चौराहे पर 501 दीपक से महाआरती व दीपदान तथा आतिशबाजी किए जाएंगे। सेल्फी पॉइंट आकर्षक का केंद्र होगा।

*घर-घर अग्रसेन हर घर अग्रसेन*

गिरधर गोपाल राजमल सर्राफ चेरिटेबल ट्रस्ट घर घर अग्रसेन हर घर अग्रसेन कार्यक्रम करेगा। इसके अंतर्गत 501 अग्रसेनजी की तस्वीर बांटी जाएंगी।