जम्मू-कश्मीर चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अनंतनाग से श्रीनगर के अपने भाषण और प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बाहर बहुत प्रचार करते हैं लेकिन अपना घर जलता छोड़ दिया है। मणिपुर जल रहा है। वहां महिलाओं का रेप हो रहा है। घर लूटे जा रहे हैं, लोगों की हत्या हो रही है लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह को इस बात की फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में अगर हमारी सरकार बनती है तो हम प्रदेश की जनता को कांग्रेस की गारंटी देते हैं। उसे हमें हर हाल में पूरा करेंगे। आज जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर कांग्रेस की गारंटी लॉन्च की गई।श्रीनगर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह सरकार 400 पार नहीं 200 पार की है। नायडू और नीतीश अपना हाथ-पैर खींचेंगे, वैसे ही BJP की सरकार गिर जाएगी।