छात्रों को डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं बैंक फ्रॉड से सुरक्षा की दी जानकारी 

नाबार्ड प्रायोजित वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बूंदी। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड )प्रायोजित एवं बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा ,नैनवा रोड बूंदी द्वारा आयोजित विशेष वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर नैनवा रोड बूंदी पर आयोजित हुआ।

उक्त कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड राजकुमार ,शाखा प्रबंधक बड़ोदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शरणानंद शर्मा एवं बैंकिंग वित्तीय सलाहकार बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बूंदी लक्ष्मण सिंह हाडा

ने उपस्थित छात्रों को बैंक खातों के प्रकार ,बैंक खाते से लेनदेन के तरीके, डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं बैंक फ्रॉड से सुरक्षा व बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। 

डीडीएम नाबार्ड बूंदी ने छात्रों को शिक्षा का महत्व बताते हुए महापुरूषों की जीवनियां पढ़ने व उनसे प्रेरणा लेने पर जानकारियां देते हुए उपस्थित छात्रों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया । विजेता छात्रों को पारितोषिक वितरण किया बैंक शाखा के सौजन्य से विद्यालय को दो पंखे भेंट भी किए गए विद्यालय परिवार की तरफ से नाबार्ड व बैंक शाखा का आभार जताते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारे विद्यालय के बच्चों को एक नई जानकारी मिली है जो की वर्तमान समय की परिस्थितियों अनुसार हम सब के लिए अति आवश्यक है।