बूंदी । रा० बा. उ. मा. विद्यालय विकासनगर में एकदिवसीय एनएसएस फा आयोजन किया । कैंप का मुख्य उद्देश्य एनएसएस के नवीन स्वयंसेवकों को एसएसएस के संबंध में जानकारी प्रदान करना तथा एनएसएस की नियमित गतिविधियों का आयोजन करना रखा गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा जैन ने स्वयंसेवको को एनएसएस के महत्व व उद्देश्यों के बारे में बताया | उपप्रधानाचार्य श्रीमती रुबीना ने छात्राओं को समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में स्वयंसेवकों की भूमिका के बारे में बताया । एनएसएस

प्रभारी श्री मती कविता जैन ने एनएसएस के वर्ष पर्यन्त कार्यक्रमों की रुपरेखा बताते हुए श्रमदान के महत्त्व की जानकारी दी। शिविर के दौरान स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर एवं उधान की साफ- सफाई की एवं हरियालो राजस्थान के तहत लगाये गये पौधों की देखरेख की । स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत स्वच्छता का महत्त्व पर पोस्टर प्रतियोगिता एवम् निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई ।स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई एवं अपने आसपास के वातावरण, घर एवं विद्यालय को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।