वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीन सीजन आ चुके हैं। जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। अब मेकर्स सीरीज के चौथे सीजन की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि मेकर्स इसे अब फिल्म की शक्ल देने वाले हैं। इसके लिए ऋतिक रोशन को मेन लीड रोल में लाने की कोशिशें जारी हैं। हालांकि अभी मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।गौरतलब है कि ऋतिक को भी निगेटिव रोल करना पसंद है। हाल ही में उन्हें फिल्म विक्रम वेदा में निगेटिव शेड में देखा गया था। वह फिल्म रामायण में रावण का रोल प्ले करने वाले थे। हालांकि डेट्स की वजह से यह मुमकिन नहीं हो पाया। अब चर्चा है कि वह कालीन भैया जैसे किरदार में देखे जा सकते हैं। मिर्जापुर को फिल्म बनाने की खबर पर सीरीज के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने कहा, ‘अभी तो इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इसमें प्रोड्यूसर और स्टूडियोज भी शामिल हैं। वह लोग ही ऑफिशियल स्टेटमेंट देंगे तभी सब कुछ और साफ हो पाएगा। लिहाजा मैं आपको कुछ नहीं कह सकता। ऋतिक वाले अपडेट में भी मैं कुछ नहीं बता सकता।’