प्रखर राजस्थान कार्यक्रम का शुभारम्भ

रेवदर । उपखण्ड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में सोमवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की ओर से प्रखर राजस्थान कार्यक्रम 2024-25 की शुरुआत की गई ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष सरपंच अजबाराम चौधरी, मुख्य अतिथि सीबीईओ अनाराम मोबरसा , विशिष्ट अतिथि गणेश ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष हरिसिंह देवडा ने अपने वक्तव्य द्वारा विद्यार्थियो को पढ़ाई का महत्व समझाया। 

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अन्नाराम मोबारसा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा के क्रम में प्रारंभिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों हेतु प्रखर राजस्थान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है । महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेवदर भाग 2 में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मां सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । 

प्रधानाचार्य ओमजीलाल शर्मा ने बताया कि सरकार की यह योजना 9 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी, जिसके अंतर्गत कहानी, ध्वनि जागरूकता के खेल, डिकोडिंग एवं पठन के माध्यम से प्रवाहशीलता विकास करना, पढ़ने के प्रवाह और समझने की क्षमता को बढ़ाने से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएगी । तथा संदर्भ व्यक्ति छगन रावल ने अपना वक्तव्य दिया। प्रभारी कमलेश कुमारी संत सहित केशव राम हरि सिंह देवड़ा, भगवान सिंह भाटी, रिजवाना बानो, अनुराधा मीणा, रिंकू राठौर, भगवान दास, चंदूराम कोली इरफान खान उपस्थित थे ।