जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में विजेता रही महात्मा गांधी स्कूल कापरेन
बूंदी। राजकीय उख्य माध्यमिक विद्यालय बालिका सिटी में 68 वी जिला स्तरीय शिक्षा विभागीय चार दिवसीय 17 से 19 वर्षीय छात्र छात्रा योगासन प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद बबीता दाधीच रही तथा अध्यक्षता पार्षद मीना सैनी ने की। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में लोकेश दाधीच एवं रेणु परिहार भी मंचासीन रहे।
पार्षद बबीता दाधीच ने कहा कि स्कूल में दो कमरे और मरम्मत के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को 40 लाख के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं, जिनके जल्दी ही स्वीकृति होने के बाद स्कूल का विकास होगा। लोकेश दाधीच ने कहा की योग भारतीय प्राचीन काल से चली आ रही पद्धति है, पूरा विश्व विश्व स्वास्थ्य के क्षेत्र में योग के बड़े परिणाम देख रहा है। हमे अपने जीवन में थोड़ा सा समय निकाल योग जरूर करना चाहिए।
प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक निन्जू निम्बार्क, आशा योगेश्वर, कृष्णा गोबर, लोकेश शर्मा रहे। प्रतियोगिता में 167 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिसमे 17 वर्ष छात्रा में प्रथम महात्मा गांधी स्कूल कापरेन, द्वितीय महात्मा गांधी तालेड़ा, तृतीय पी एम श्री रा. विद्यालय रामगंज, 17 वर्ष छात्र में प्रथम कापरेन द्वितीय लोइया तृतीय में रा बालिका सिटी, 19 वर्षीय छात्रा में प्रथम कापरेन द्वितीय रामगंज और तृतीय तालेड़ा और 19 वर्ष छात्र में प्रथम कापोन, द्वितीय लोइचा, तृतीय रा. उ. मा. वि डाटुंदा रही। कार्यवाहक प्रधानाचार्य इंदरनारायण शर्मा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रशानिक अधिकारी विप्लव सिंह ने किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ अनुराधा गहलोत, नीतू गौतम, गजेंद्र सिंह, सोलंकी, सुनीता माहेश्वरी, कृतिका सिंह, विक्टोरिया शर्मा, ललिता मीना, मेघा गौतम, संतरा चौधरी, यासमीन अंसारी, प्रियंका मीणा मौजूद रही।